Home / Odisha / सावधान! ओडिशा में डकैतों के रडार पर हैं विवाह समारोह वाले घर

सावधान! ओडिशा में डकैतों के रडार पर हैं विवाह समारोह वाले घर

  • 48 घंटे में पुरी में लूट की दूसरी घटना

  • पांच लाख रुपये नकद और सोने के गहने लेकर चलते बने

भुवनेश्वर/पुरी. अगर आपके घर में विवाह को लेकर समारोह होने वाला है, तो सावधान हो जाइए. ऐसे घर लुटेरों के रडार पर देखे जा रहे हैं. ओडिशा में 48 घंटे में ढेंकानाल के बाद पुरी जिला में दूसरी घटना देखने को मिली है, जहां उपद्रवियों ने कल रात परिवार की बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख रुपये नकद और सोने के सभी गहने चुरा लिये हैं. यह घटना बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के देउली गाँव में मधुसूदन ढाल के घर पर हुई है. मधुसूदन के बेटे कपिला ने मीडिया को बताया कि हमारे घर सभी सोने के गहने और नकदी चोरी हो गए हैं. आज जब मेरी माँ सुबह लगभग 3 बजे उठी, तो उसने देखा कि बक्से खुले हुए हैं और सामान बिखरे पड़े हैं और शादी के लिए रखे गये पांच लाख रुपये नकद और आवश्यक सभी सोने के गहने चोरी हो गए हैं. इस घटना के खिलाफ परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बासुदेवपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इससे पूर्व आठ दिसंबर को ढेंकानाल जिला के कामाख्यानगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत सरदेईपुर गांव में एक सेवानिवृत्त शिक्षक के यहां डाका डाला गया था. कुछ ही दिनों बाद इस शिक्षक के बेटे की शादी होने वाली है. इस समारोह से पहले ही आठ दिसंबर की रात डकैत गिरोह ने हमला बोला और सभी सोने के गहने और लाखों रुपये की नकदी लूटे चलते बने. शिक्षक प्रमोद सतपथी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है और कामाख्यायनगर पुलिस ने जांच आगे बढ़ा दी है. दर्ज लिखित शिकायत के अनुसार, आठ दिसंबर की देर रात 10-12 सशस्त्र गुंडों का एक गिरोह घर में घुस आया. बंदूक की नोंक पर परिवार के सभी सदस्यों को धमकाते हुए उन्हें एक कमरे के अंदर बंद कर दिया और शादी के उद्देश्य के लिए रखे गए सभी सोने के गहने और नकदी लेकर चलते बने. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है.

Share this news

About desk

Check Also

5 वर्षों में ओडिशा को नंबर वन राज्य बना देगी भाजपा – मोदी

कहा- ओडिशा के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं  25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *