भुवनेश्वर – जाजपुर जिले के कोरेई थाना क्षेत्र के 20 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो अन्य भी घायल हो गये हैं । मृतकों में विकास मलिक व हैपी दास शामिल हैं । इस हादसे में दो महिलाएं घाय़ल हुई हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलिंगनगर के जिंदल प्लांट में कार्य करने वाले विकास मलिक का सामने से आ रहे हैपी दास की बाइक के साथ टक्कर मार दी । हैपी दास अपनी बाइक पर दशमती व लक्ष्मी को बैठाया था। इस हादसे में हैपी व विकास की मौत हो गई । दो घायल महिलाओं को कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
Check Also
राज्यपाल रघुवर दास ने दिया प्रासंगिक पाठ्यक्रमों के प्रचलन पर जोर
निजी व मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन को किया संबोधित भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल …