भुवनेश्वर – जाजपुर जिले के कोरेई थाना क्षेत्र के 20 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो अन्य भी घायल हो गये हैं । मृतकों में विकास मलिक व हैपी दास शामिल हैं । इस हादसे में दो महिलाएं घाय़ल हुई हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलिंगनगर के जिंदल प्लांट में कार्य करने वाले विकास मलिक का सामने से आ रहे हैपी दास की बाइक के साथ टक्कर मार दी । हैपी दास अपनी बाइक पर दशमती व लक्ष्मी को बैठाया था। इस हादसे में हैपी व विकास की मौत हो गई । दो घायल महिलाओं को कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
Check Also
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कवि शंकर परिडा का निधन
एम्स भुवनेश्वर में ली अंतिम सांस भुवनेश्वर। वरिष्ठ भाजपा नेता और पुरी जिला …
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
