-
मुख्यमंत्री नवीन पटनाय़क ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री को लिखा पत्र

भुवनेश्वर । मुख्यमंत्री नवीन पटनाय़क ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर ओडिशा के लिए सांस्कृतिक केन्द्र व लाइब्रेरी निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले ओडिशा के लोगों की यह काफी दिनों से मांग रही है। इस कारण श्री पुरी इस मामले में व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप कर जमीन उपलब्ध करायें। श्री पटनायक ने अपने पत्र में कहा कि ओडिशा एक संस्कृति संपन्न राज्य है। ओडिशा की कला व संस्कृति से श्री पुरी परिचित होंगे। ओडिशा का कपड़ा उद्योग, शिल्प, हथकरघा आदि विश्व भर में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है। ऐसे में इस तरह केन्द्र दिल्ली में स्थापित होने पर ओडिशा के कला व शिल्प का अधिक से अधिक प्रचार किया जा सकेगा और इसका लाभ कलाकारों व शिल्पकारों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को इस तरह के केन्द्र स्थापित करने के लिए जमीन प्रदान की गई है। इसलिए ओडिशा को भी इस उद्देश्य से जमीन उपलब्ध करायी जाए ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
