संबलपुर। संबलपुर स्टेशन में तैनात ट्रेक मेंटेनर हेमंत सिंह एवं टिटिलागढ़ स्टेशन में तैनात कैलाश ठाकुर को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। संबलपुर रेल मंडल कार्यालय में आयोजित एक विशेष सभा में उन दोनों रेल कर्मचारियों को डीआरएम प्रदीप कुमार ने नकद राशि एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संबलपुर रेल मंडल के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।
