Home / Odisha / प्लस-2 विज्ञान के नतीजे घोषित, 15 जूनियर कालेजों में परीक्षा के नतीजे शून्य रहे

प्लस-2 विज्ञान के नतीजे घोषित, 15 जूनियर कालेजों में परीक्षा के नतीजे शून्य रहे

  • पास दर 70.21 प्रतिशत

भुवनेश्वर. ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा संचालित प्लस-2 विज्ञान के नतीजे बुधवार दोपहर को घोषित कर दिये गये. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने नतीजे घोषित किये. राज्य में इस बार पास दर 70.21 प्रतिशत रही है. 15 जूनियर कालेजों में परीक्षा के नतीजे शून्य रहे. इस बारे में जानकारी देते हुए दाश ने कहा कि इस बार प्लस-2 की विज्ञान परीक्षा में कुल 97,377 बच्चे बैठे थे. इसमें से 68364 यानी 70.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं.

2019 में पास दर 72 प्रतिशत थी. उन्होंने बताया कि इस बार राज्य के कुल 137 छात्र-छात्राएं 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें पास होने वाले छात्र-छात्राओं में से 25,539 छात्र-छात्राएं यानी 26  प्रतिशत पहली श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. 2019 में पहली श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 20,806 थी. उन्होंने बताया कि इस बार द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 24121 है. 2019 की परीक्षा में 23904 छात्र-छात्राएं दूसरी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे. इस बार तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 18,268 है.

दाश ने कहा कि इस बार प्लस-2 विज्ञान में कुल 38, 301 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 30073 छात्राओं को सफलता मिली है. राज्य के नयागढ़ जिले में सर्वाधिक 86.51 प्रतिशत छात्र– छात्राओं को सफलता मिली है, जबकि सबसे खराब प्रदर्शन 40,71 प्रतिशत रहा. उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना के कारण लकडाउन के चलते कापियों के जांच में काफी बिलंब हुआ तथा परीक्षा के नतीजे इतनी देरी से प्रकाशित किये गये. अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में वाणिज्य तथा चौथे सप्ताह में प्लस-2 कला के नतीजे घोषित किये जाएंगे.

शून्य पास वाले जूनियर कालेजों को जारी किया जाएगा कारण बताओ नोटिस – मंत्री

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्लस-2 विज्ञान की परीक्षा में राज्य के 15 जूनियर कालेजों में परीक्षा के नतीजे शून्य रहे हैं. यानी इन जूनियर कालेजों से एक भी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण नहीं हुए हैं. इन सभी जूनियर कालेजों को राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी. विभागीय मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 20 जूनियर कालेजों में शत-प्रतिशत परिणाम आया है.

Share this news

About desk

Check Also

करंजिया के पूर्व विधायक विजय कुमार नायक ने बीजद छोड़ी

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *