Home / Odisha / मध्यमा ( संस्कृत) परीक्षा में 97.18 प्रतिशत पास दर

मध्यमा ( संस्कृत) परीक्षा में 97.18 प्रतिशत पास दर

  • ओडिशा ओपन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 40.18 प्रतिशत उत्तीर्ण

भुवनेश्वर, 29 जुलाई – माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा परिणामों के साथ-साथ आज मध्यमा  (संस्कृत) व राज्य मुक्त विद्यालय  के परीक्षा के परिणाम भी घोषित किये गये। मध्यमा परीक्षा में पास दर 97.18 प्रतिशत रही, जबकि मुक्त विद्यालय सर्टिफिकेट परीक्षा में पास दर 40.18 रही।

बोर्ड द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार, राज्य मुक्त विद्यालय सर्टिफिकेट परीक्षा में इस बार 9 हजार 126 परीक्षार्थी बैठे थे। इसमें से 3 हजार 653 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बी-1 ग्रेड में एक उत्तीर्ण हुआ है, जबकि बी-2 ग्रेड में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 20 है। इसी तरह सी ग्रेड में 253, डी ग्रेड में 968 तथा ई ग्रेड में 2411 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह मध्यमा परीक्षा में इस साल कुल 4225 छात्र–छात्राएं बैठे थे। इसमें से 4135 उत्तीर्ण हुए हैं। ए-1 ग्रेड में एक भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो सका है। ए-2 ग्रेड में 22, बी-1 ग्रेड में 547, बी-2 ग्रेड में 2539, सी ग्रेड में 639, डी ग्रेड में 147 तथा ई ग्रेड में एक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े होंगे सुरक्षा के प्रावधान

तैनात की जाएंगी सीएपीएफ की 165 कंपनियां भुवनेश्वर। ओडिशा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *