Home / Odisha / खेती पर टिड्डी दल के संभावित उपद्रव को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

खेती पर टिड्डी दल के संभावित उपद्रव को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

  • दमकल विभाग करेगा दवाइयों का छिड़काव

  • किसानों में जागरुकता को लेकर जोर

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को राज्य में आगामी दिनों में टिड्डी पहुंचने तथा खेती को नुकसान करने संबंधी आशंका को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की।

इस बैठक में टिड्डी दल की गतिविधि पर आगामी 10 दिनों तक नजर रखने पर जोर दिया गया। साथ ही किसानों के मध्य इस मुद्दे को लेकर व्यापक जागरुकता पैदा करने के लिए भी बैठक में जोर दिया गया। यदि आवश्यक हुआ तो खेतों में दमकल विभाग द्वारा प्रभावित इलाकों में दवा का छिड़काव के बारे में भी बैठक में निर्णय किया गया। बैठक में बताया गया कि टिड्डियों के उपद्रव को नियंत्रण करने के प्रदेश स्तर पर व जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है।

राज्य के साढ़े छह लाख किसानों को एक साथ ह्वाटसएप संदेश भेजा गया है। साथ ही 8 लाख किसानों को एसएमएस भी भेजा गया है। कृषि व कृषक सशक्तिकरण विभाग किसानों के साथ इस मामले को लेकर निरंतर संपर्क में है। बैठक में बताया गया कि नवरंगपुर, नुआपड़ा, कलाहांडी, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ व बरगढ़ जिले में टिड्डी दल द्वारा उत्पात मचाने की आशंका है।

मवार को टिड्डी दल छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आया था, लेकिन अब वे मध्यप्रदेश की ओर निकल गये हैं. इसके बावजूद स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखे जाने का निर्णय किया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सलाहकार, अग्निशमन विभाग के महानिदेशक, विकास आयुक्त, विशेष राहत आयुक्त, जंगल व पर्यावरण विभाग के सचिव, ओडिशा कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति, कृषि विभाग के विशेष सचिव अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

बीजद सरकार ने किसानों के साथ किया फरेब – मनमोहन सामल

कहा-पंजाब के किसान कर रहे हैं 1.5 लाख की आय, ओडिशा में के किसान केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *