Home / Odisha / बालेश्वर तट से शाम पांच बजे के करीब गुजरेगा चक्रवात अंफान
बालेश्वर में महाचक्रवात के कारण सड़क पर गिरा पेड़।

बालेश्वर तट से शाम पांच बजे के करीब गुजरेगा चक्रवात अंफान

बालेश्वर में महाचक्रवात के कारण सड़क पर गिरा पेड़।

गोविंद राठी, बालेश्वर

बंगाल की खाड़ी में उठे महाचक्रवाती तूफान अंफान अब अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार देर रात से ही जिले में तेज हवा एवं बारिश शुरू हो गई। आज सुबह 9 बजे तक जिले में कुल 58.50 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है एवं हवा की गति 67 किलोमीटर प्रति घंटे नापी गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कुल 37828 लोगों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया जा चुका है। कई जगह पेड़ों के ऊखड कर रास्तों में गिरने की सूचना मिली है। उधर जिले में अब तक प्रशासन की तरफ से चार एनडीआरएफ एवं 6 ओड्राफ टीम को तैनात किया जा चुका है। मालूम हो कि जिले के कुल 391 साइक्लोन शेल्टर होम में से 55 को कोरोना महामारी के लिये क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया गया था. जिस कारण प्रशासन ने कुछ स्कूल एवं क्लब घरों को भी साइक्लोन शेल्टर होम बनाने का निर्णय लिया है। जिले में अब तक कुल 400 साइक्लोन आश्रय स्थल तय किया गया है।

उधर दमकल विभाग की 15 टीम को भी चक्रवात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए तैनात किया गया है। समुद्र तट से तीन किलोमीटर के अंदर रह रहे लोगों को फिलहाल सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है। जिले में विद्युत सेवा संपूर्ण रूप से कल रात से काट दी गई है। मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार शाम करीब 5 से 5:30 के बीच अंफान बालेश्वर तटीय क्षेत्र से गुजरेगा।

महाचक्रवात के कारण दीघा में समुद्र में उठ रही लहरें।

दीघा में समुद्र अशांत

महाचक्रवात के कारण अभी से ही दीघा में समुद्रा शांत हो गया है। प्रशासन की तरफ से लोगों को समुद्र तट से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है।

अधिकारी माइक से लोगों को समुद्र दूर रहने की सूचना प्रदान कर रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि लोग घरों से ना निकलें। इसी तरह से पश्चिम बंगाल के सभी प्रभावित होने वाले जिलों में लोगों को घरों में रहने के लिए अधिकारी कह रहे हैं।

बासुदेवपुर प्रखंड में महा चक्रवात के कारण हुआ नुकसान का दृश्य।

 

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के प्रदेश युवा महामंत्री भाजपा में शामिल हुए

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *