Home / National / Cyclone upadate- महाचक्रवात अंफान से तबाही शुरू, लैंडफाल शाम को सुंदरवन में
भद्रक में रास्ते पर गिरे पेड़ को हटाते कर्मचारी

Cyclone upadate- महाचक्रवात अंफान से तबाही शुरू, लैंडफाल शाम को सुंदरवन में

  • भद्रक में कई जगह पेड़ गिरे, बालेश्वर में तेज हवा के साथ हो रही बारिश

  • पुरी में समुद्र कर रहा कोलाहल, उठ रही है ऊंची लहरें

  • पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवा के साथ हो रही है बारिश

भद्रक में तूफान के कारण मची तबाही का दृश्य

भुवनेश्वर. महाचक्रवात अंफान के कारण ओडिशा के तटीय जिलों के साथ-साथ अन्य जिलों में भी बारिश और तेज हवा चलने की की खबर है. भद्रक जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और बालेश्वर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. पुरी में समुद्र अशांत है तथा कोलाहल के साथ ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. भद्रक जिला के जिलाधिकारी ने ट्वीट कर कहा है कि गिरे हुए पेड़ों को साफ करने में एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें लगी हुई हैं.

भद्रक में रास्ते पर गिरे पेड़ को हटाते कर्मचारी

कुछ सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी पेड़ पौधे की खबर है. पुरी में बारिश हो रही है. मयूरभंज तथा केंद्रपड़ा जिला में भी काफी तेज हवा चल रही है और बारिश हो रही है.

भद्रक में आश्रय केंद्र में शरण लिए लोग खाना खाते हुए

जगतसिंहपुर से भी तेज हवा के साथ बारिश की खबर है. कुछ तटीय क्षेत्रों में लोगों ने बताया कि तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. हवा की गति काफी अधिक है. अब तक किसी प्रकार की जान हानि की खबर नहीं है.

भुनेश्वर में भी तेज हवा के साथ हो रही है बारिश

खुर्दा जिला में भी तूफान का असर दिख रहा है. कल रात से ही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. आज सुबह भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हुए. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. गर्म मौसम से लोगों को राहत मिली है.

पश्चिम बंगाल में जोरदार हवा के साथ बारिश

महाचक्रवात तूफान के कारण पूर्व मेदिनीपुर जिला, दीघा, सुंदरवन, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिला, हुगली जिला, हावड़ा जिला और कोलकाता जिला में काफी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले इस तरह का अनुभव कभी नहीं हुआ था. मौसम विभाग की बुलेटिन ने वहां के लोगों की नींद हराम कर दी है. पहली बार लाखों लोग दशकों बाद महाचक्रवात का सामना करेंगे. हालांकि इससे पहले सुंदरवन में चक्रवात का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. वहां के खेतों में पिछले ही चक्रवात का पानी नहीं निकला है और एक बार फिर या जिला भयंकर चक्रवात का सामना करने जा रहा है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने जमीन से 4 फीट ऊपर इस प्रकार घर बना रहे हैं कि नीचे से पानी का दबाव ना हो, लेकिन एक बार फिर उससे भी गंभीर चक्रवात अंफान इस क्षेत्र को अपना निशाना बनाने वाला है.

पुरी में अशांत हुआ समुद्र

रात से बिजली की आंख मिचौली

पश्चिम पश्चिम बंगाल के प्रभावित जिले तथा ओडिशा के प्रभावी जिलों में रात से ही बिजली का आंख मिचौली चल रही है. आज सुबह से अधिकांश जिलों में बिजली नहीं होने की खबर है. कल रात बिजली का आना-जाना लगा रहा हाल दोनों ही राज्यों का है.

Share this news

About desk

Check Also

MODI

पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं ममता : नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश को भी पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं अखिलेश यादव पुरानी बुआ ने किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *