Home / Odisha / कोरोना मुकाबले के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की समीक्षा

कोरोना मुकाबले के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की समीक्षा

  • संगरोध केन्द्र के प्रबंधन व आर्थिक पुनरुद्धार पर जोर

  • एक सप्ताह के अंदर कोविद सेंटरों में बढ़ेगी बेडों की संख्या

  • कृषि अर्थव्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार तीन अध्यादेश लायेगी

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये राज्य में कोविद नियंत्रण व आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा व समीक्षा की. वर्तमान में प्रवासी ओड़िया लोग भारी संख्या में लौटने के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में निर्मित अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों की सही प्रबंधन तथा लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री ने इस बैठक में जोर दिया.

आगामी एक सप्ताह के अंदर गंजाम, बालेश्वर, केन्द्रापड़ा, भद्रक, जाजपुर, बलांगीर आदि जिलों में कोविद केयर सेंटरों के बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए उन्होंने निर्देश दिया. वर्तमान समय में गर्भवती महिला, बच्चे, दिव्यांग व बुजुर्गों के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री ने सलाह दी. मुख्यमंत्री ने आजीविका व आर्थिक पुनरुद्धार के संबंध में कहा कि महात्मा गांधी नरेगा व मिशन शक्ति कार्यक्रम को व्यापक किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभाग कैसे अपने अधीन लोगों को अधिक से अधिक कार्य दिलवा सकेंगे, ऐसी योजना तैयार करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सशक्त करने के लिए अधिक धनराशि प्रदान की जाएगी. स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मचारियों को पीपीई व अन्य मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया. बैठक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि अर्थव्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार तीन अध्यादेश लायेगी. विभिन्न क्षेत्रों में श्रम आधारित कार्यक्रमों को जोरदार करने पर बैठक में जोर दिया गया. जल संसाधन, ग्रामीण विकास लोक निर्माण व जंगल विभाग की ओर से इस संबंध में कार्यक्रम शुरु किये जाने की जानकारी बैठक में दी गई.

आगामी एक माह के अंदर एक  दिन में एक लाख लोगों को पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल किये जाने की जानकारी दी गई.

पुलिस महानिदेशक अभय ने बैठक में बताया कि लाक डाउन के समय कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक रखने के लिए व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं तथा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बैठक में मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय के मुख्य सलाहकार, विभिन्न विभागों के सचिव, पुलिस महानिदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

जांच के दौरान मोटरसाइकिल से दो लाख रुपये बरामद

सोनपुर। चुनाव से पहले बेहिसाब नकदी के परिवहन के एक अन्य मामले में पुलिस ने सोनपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *