Home / Odisha / ओडिशा में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, सात रिपोर्ट पाजिटिव आई

ओडिशा में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, सात रिपोर्ट पाजिटिव आई

  • जाजपुर में चार, भद्रक में दो और राउरकेला में एक कोरोना पाजिटिव मिले
  • राज्य में संक्रमितों की संख्या 169 हुई
  • ग्रीन जोन में चलायी जा सकेंगी बसें
  • आरेंज व रेड जोन में चलाने को नहीं होगी अनुमति

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है. आज सुबह से शाम तक सात मरीजों की पहचान हुई है. सुबह राउरकेला के नालारोड इलाके में एक महिला के संक्रमित पाये जाने के बाद शाम तक जाजपुर जिले से चार व भद्रक जिले से दो लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई. इस कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है. राज्य के परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राउरकेला में मिली संक्रमित महिला की आयु 29 साल है तथा पहले से पाजिटिव पाये गये व्यक्ति के साथ संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुई है. इस मामले में काटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इसी तरह शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दूसरी स्वास्थ्य बुलेटिन में और छह लोगों के संक्रमित पाये जाने की सूचना दी गई. इसमें से जाजपुर जिले में चार संक्रमित तथा भद्रक जिले में दो संक्रमित हैं. भद्रक में संक्रमित पाये गये दो लोग पुरुष हैं तथा उनकी आयु क्रमशः 45 व 55 साल की है. इसी तरह जाजपुर जिले में भी संक्रमित पाये गये सभी चार लोग पुरुष हैं तथा इनकी आयु क्रमशः 48, 55, 60 व 62 साल है. ये सभी छह लोग कोलकाता से लौटे हैं. इन सभी मामलों के कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गई है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ग्रीन जोन में चलायी जा सकेंगी बसें

राज्य  के ग्रीन जोन वाले इलाकों में बसें चलायी जा सकेंगी. सोमवार को इस संबध में नीतिगत निर्णय किया गया है. विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन से ग्रीन जोन के बीच यात्रीवाहक वाहन चल सकेंगे, लेकिन आरेंज व रेड जोन में बसें नहीं चलायी जा सकेंगी. उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन में ग्रीन जोन में बसें चलाने को छूट है, लेकिन 50 प्रतिशत लोग लेकर चलाने की बात कही गई थी. इसके बाद रविवार को ओडिशा के निजी बस मालिक संघ ने कहा था कि वे बसें नहीं चलायेंगे. राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद बस मालिक संघ का क्या रुख रहेगा इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

Share this news

About desk

Check Also

तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

लोकसभा की पांच सीटों व विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव के लिए विज्ञप्ति जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *