Home / Odisha / ताज बंगाल होटल में ठहरने वाला हाई-प्रोफाइल लुटेरा गिरफ्तार
PARSHURAM हाई-प्रोफाइल

ताज बंगाल होटल में ठहरने वाला हाई-प्रोफाइल लुटेरा गिरफ्तार

  • उसके खिलाफ 50 से अधिक मामले हैं दर्ज

  • बालेश्वर निवासी आरोपी को कमिश्नरेट पुलिस ने धर-दबोचा

भुवनेश्वर। कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को ताज बंगाल होटल में ठहरने वाले एक हाई-प्रोफाइल लुटेरे को गिरफ्तार करके पिछले एक साल में भुवनेश्वर के विभिन्न हिस्सों से हुई चोरी के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

हाई-प्रोफाइल आरोपी की पहचान परशुराम गिरि के रूप में हुई है, जो अकेले ही काम करता था और ज्यादातर खाली पड़े घरों को निशाना बनाता था। वह बालेश्वर जिले के रहने वाला है।

एक संवाददाता सम्मेलन में ट्विन सिटी पुलिस आयुक्त संजीव पंडा ने बताया कि गिरि को रात की नाकाबंदी और चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था। वह पिछले एक साल में मंचेश्वर पुलिस सीमा में चार मामलों सहित चोरी के कम से कम 21 मामलों में शामिल है।

पंडा ने कहा कि हमने चोर के पास से 21 लाख रुपये नकद, 700 ग्राम सोने के गहने, 7 किलोग्राम चांदी के गहने और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पंडा के मुताबिक, आरोपी गिरि आलीशान जीवनशैली रखता है। वह मुंबई के ताज समेत पांच सितारा होटलों में रुकता था।

उसे पहले पांच बार गिरफ्तार किया गया था और संदेह है कि उसके खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह घरों में खिड़कियां तोड़कर घुस जाता था और अपने फोन को फ्लाइट मोड पर स्विच कर लेता था। अपराध करते समय वह नंगे पैर जाता था। पंडा ने कहा कि आरोपी यह मानकर घरों को निशाना बनाता था कि घर बंद हैं और कोई मौजूद नहीं है।

पंडा के मुताबिक, चोर नौवीं कक्षा में फेल हो गया था। उनके पास भुवनेश्वर और उनके गांव में काफी संपत्ति है। इसके बावजूद वह घरों में घुसकर नकदी और सोने के आभूषण चोरी कर रहा था। पंडा ने कहा कि यह पता चला है कि उसने केवल नकदी और आभूषण चुराए थे। वह लैपटॉप और मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जाता था।

इस खबर को भी पढ़ेंः-बीजद ने तेज की उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया, कई सीटों पर नए उम्मीदवार

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में दूसरे चरण के चुनाव में भी हिंसा, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

शाम पांच बजे तक 66.55 प्रतिशत मतदान बरगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे 66.14 प्रतिशत पड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *