-
कहा कि बीजद नेता वीके पांडियन को ओडिशा के बारे में कुछ नहीं पता
भुवनेश्वर। कांग्रेस नेता पंचानन कानूनगो ने बीजद नेता वीके पांडियन को ‘मोबाइल प्रवक्ता’ करार देते हुए कहा उनको बीजू बाबू और ओडिशा के बारे में कुछ भी पता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब बीजू पटनायक केंद्रीय मंत्री थे, तब पारादीप बंदरगाह की स्थापना की गई थी। जब उन्हें राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, तो उन्होंने पारादीप बंदरगाह स्थापित करने की पहल की। वह जवाहरलाल नेहरू को बंदरगाह की आधारशिला रखने के लिए ओडिशा ले आए। इसी तरह, आईओसीएल की स्थापना नवीन पटनायक के समय में नहीं हुई थी। इसकी स्थापना तब की गई थी जब जानकी बल्लभ पटनायक मुख्यमंत्री थे। बीजद नेता पर मौखिक हमला करते हुए कानूनगो ने कहा कि पहले पांडियन को ओडिशा के अर्थशास्त्र, राजनीति और इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए। मैं उसके होमवर्क के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं कह रहा हूं कि उन्होंने ओडिशा के बारे में कुछ भी नहीं पढ़ा है। अगर उन्हें ओडिशा के बारे में थोड़ी भी जानकारी होती तो वे ऐसी गड़बड़ी नहीं करते। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बयान पर न तो वीके पांडियन और न ही बीजद से टिप्पणी प्राप्त हुई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
