Home / Odisha / ओडिशा में कोविड का एक और पॉजिटिव मामला मिला
ओडिशा में कोविड का एक और पॉजिटिव मामला मिला COVID-19

ओडिशा में कोविड का एक और पॉजिटिव मामला मिला

  • कुल मामलों की संख्या 14 हुई, एक मरीज हुआ स्वस्थ

  • सक्रिय मामलों की संख्या 13 हुई

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड का एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान मिले एक पॉजिटिव मामलों के साथ ही राज्य में कोरोनो पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एक मरीज अब ठीक हो गया है और वर्तमान में राज्य में कोरोना के 13 सक्रिय मामले हैं।

ओडिशा में कोविड मरीजों की स्थिति पर बताया गया है कि सभी नए मरीजों में कोविड-19 के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। इन सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा में कोरोना को लेकर अस्पताल अलर्ट पर

राज्य सरकार ने पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर कई लोगों से बाहर जाते समय फेसमास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पहले ही कह चुका है कि बुजुर्ग लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को बाहर निकलते समय फेसमास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है। ऐसे पीड़ित लोगों को भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

Share this news

About admin

Check Also

बालेश्वर में चुनाव अधिकारी ने नेताओं के साथ की बैठक

नामांकन की प्रक्रिया में दी जानकारी बालेश्वर। बालेश्वर के जिला चुनाव अधिकारी और जिलाधिकारी आशीष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *