-
मीडिया उन आम लोगों को जगह दे जो इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ते हैं – डा मिनती बेहरा
-
विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
भुवनेश्वर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा मिनती बेहरा ने कहा कि पत्रकारों को समाज की भलाई के लिए लिखना चाहिए, क्योंकि समाज को सही दिशा दिखाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। सनसनीखेज खबरों को ही परोसने की बजाय कि वे समाज में हो रहे अच्छे कार्य़ों को मीडिया को समाज के सामने लाना चाहिए। मीडिया उन आम लोगों को जगह दे जो इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ते हैं और बाधाओं का सामना करते हुए उपलब्धि हासिल कर मिसाल बनते हैं।
स्थानीय जयदेव भवन के परिसर में गीत गोबिंद सदन में आयोजित एक मीडिया की दूसरे वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि रुप में शामिल डा बेहरा ने ये बातें कहीं।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा के 7 शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे लुढ़का
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार अक्षय कुमार साहू ने मीडिया की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक मूर्तिकार पहले अपने मन में मां दुर्गा की मूर्ति की कल्पना करता है और फिर मां की मूर्ति बनाता है, उसी तरह पत्रकारों को भी खबर सोच-समझकर लिखनी चाहिए और तथ्यों को सही ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए। बिना तथ्यों के समाचार नहीं लिखे जाने चाहिए, क्योंकि यह समाज के लिए हानिकारक है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जगन्नाथ प्रधान ने ओडिशा न्यूजरूम की सफलता की कामना की। कार्यक्रम में पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों के प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।