Home / Odisha / कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां और होंगी कड़ीं

कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां और होंगी कड़ीं

  •  अंदर से बाहर जाने व बाहर से अंदर आने पर लगायी जाएगी पूरी तरह से रोक

  •  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक घर-घर घूमकर लोगों की स्वास्थ्य की स्थिति देखेंगे

  •  दो राउंड के सर्वे के बाद कोई नया मामला सानने नहीं

भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन में रेस्ट्रिक्शन को और कड़ा करने का निर्णय किया है. राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने इस संबंध में राज्य पुलिस के महानिदेशक, समस्त अतिरिक्त सचिव, सभी जिलों के जिलाधिकारी,पुलिस कमिश्नर व सभी म्युनिसिपल कमिश्नरों को पत्र लिखा है.
इस पत्र में कहा गया है कि कंटेनमेंट इलाके में संक्रमण को फैलेने से रोकने के लिए इलाकों की बैरिकेटिंग की जाए. इसके अंदर से किसी के बाहर जाने व बाहर से किसी के अंदर जाने पर पूरी तरह से रोक लगायी जाए.
इस पत्र में यह भी कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के अंदर अकेले रहनेवाले बुजुर्ग, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांगों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्हें भोजन व दवाई की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाए.
कंटेनमेंट जोन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक घर-घर घूमकर लोगों की स्वास्थ्य की स्थिति देखेंगे. फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्ति की नमूनों की जांच की जाएगी. इस इलाके में अत्यावश्यक सामग्री व दवाई आदि कैसे उपलब्ध होगी उस पर स्थानीय प्रशासन ध्यान देगा. इस पत्र में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के प्रमुख व्यक्तियों को लेकर व्हाटसएप्प ग्रुप बनाया जाएगा. इसमें प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी जाएगी. दो राउंड के सर्वे के बाद कोई नया मामला सानने नहीं आता है, तो उस इलाके से कंटेनमेंट जोन के निर्देश को वापस लिया जाएगा.

ओडिशा में एक और कोरोना मरीज स्वस्थ
ओडिशा में कोरोना का एक मरीज स्वस्थ हो गया है. गुरुवार को परीक्षण किये समस्त नमूने नेगेटिव आये हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य से गुरुवार को रिकार्ड संख्या में यानी 1197 नमूनों का परीक्षण किया गया. सभी निगेटिव निकले. इसी तरह सुंदरगढ़ का एक कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो गया है. उसे शीघ्र डिसचार्ज कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 60 कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसमें से 19 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. राज्य में 40 सक्रिय मामले हैं.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *