Home / National / मदद के रास्ते अनेक, कोई बांट रहा समान, तो कोई खुशियां

मदद के रास्ते अनेक, कोई बांट रहा समान, तो कोई खुशियां


अमर राय, खोरीबारी– कोरोना वायरस को लेकर जारी लाकडाउन में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण जारी है. नक्सलबाड़ी दयारामजोत निवासी समाजसेवी सुनील घोष ने नक्सलबाड़ी के कई गांवों में खाद्य सामग्री का वितरण किया. समाजसेवी सुनील घोष ने कहा कि आज नक्सलबाड़ी प्रखंड के दक्षिण दयारामजोत, उत्तर दयारामजोत, तोतारामजोत, उत्तर कोटिया गांवों के जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं सब्जी का वितरण किया गया. लगभग दौ सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
इधर, विधाननगर के सामाजिक कार्यकर्ता मिंटू दास ने आज अपना जन्मदिन मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं घूम घूमकर खाने वालों के साथ मनाया. उनके साथ केक काटे एवं उनलोगों के साथ ही दोपहर का भोजन भी किया. उनकी सहयोगी तनीमा दास ने कहा कि लाकडाउन के दौरान जन्मदिन समारोह के लिए कोई जगह नहीं थी. इसलिए इन भटकने वालों के साथ केक काटने और उन्हें उनलोगों को खाना खिलाने में खुशी हुई. पुलिसकर्मी बापन दास ने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए किसी न किसी बहाने की जरूरत होती है. इन लोगों को खाना खिलाया गया और केक काटा गया. मिंटू दास के कालेज के साथी शुभम घोष और राजू दास ने कहा कि हमें मिंटू दास ने अपना जन्मदिन इस तरह से मनाया कि हमलोग आश्चर्यचकित हो गए. उन लोगो ने कहा कि मिंटू दास ने अपना जन्मदिन जिस तरह मनाया ये बहुत ही खुशी की बात है.

Share this news

About desk

Check Also

वोट जिहाद पर भाजपा का तीखा हमला, कहा- इंडी गठबंधन मानसिक दिवालियापन का शिकार

नई दिल्ली। सपा नेता मारिया आलम के वोट जिहाद वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *