भुवनेश्वर- लोगों की समस्या, भ्रष्टाचार आदि को उजागर करने वाले पत्रकारों पर हमले की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। उनके साथ लगातार बदसलुकी भी हो रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने विधानसभा में यह मांग की। दोपहर के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद नरसिंह मिश्र ने कहा कि प्रदेश में क्या घटना घटित हो रही है, उसकी सूचना पहुंचाते हैं, लेकिन वे अभी असुरक्षित हैं। राजनेता भी उनके साथ बदसलुकी कर रहे हैं। इस कारण उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
