Home / Odisha / गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ भुवनेश्वर का मेरा तिरंगा-मेरी शान

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ भुवनेश्वर का मेरा तिरंगा-मेरी शान

  •  कटक-भुवनेश्वर के कुल लगभग 15 हजार देशभक्तों ने लगभग 11 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय तिरंगे को किया धारण

  •  राज्यस्तरीय दिवस समारोह में शामिल हुए 40 छात्र

 भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर ने गणतंत्र दिवस पर एक रिकार्ड कायम किया है। 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर भुवनेश्वर में आयोजित मेरा तिरंगा-मेरी शान गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो गया है। इसमें कुल लगभग 15 हजार कटक-भुवनेश्वर के देशभक्तों ने लगभग 11किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय तिरंगे को धारण किया। आयोजित इस राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए कटक-भुवनेश्वर के कुल लगभग 40 हजार स्कूल-कालेज के बच्चे। लगभग 11 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय तिरंगे को तैयार किया था हरियाणा हैडलूम, भुवनेश्वर ने। गौरतलब है कि आज भारत की लोककल्याणकारी सरकार का एकमात्र उद्देश्य है- शिक्षा के माध्यम से आजादी जिसे भुवनेश्वर नाईट्स राउण्ड टेबुल-230 तथा भुवनेश्वर क्वीन्स लेडीज सर्किल-130 के सौजन्य से यह विराट सफल आयोजन हुआ था।

राष्ट्रीय तिरंगे के फहराये जाने के बाद हजारों लोगों ने सावधान होकर राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत चारों तरफ वंदे मातरम् तथा जय हिन्द का गगनभेदी स्वर गुंजायमान रहा। गणतंत्र दिवस समारोह को आकाश दास नायक, चेयरपर्शन मो कालेज अभियान (ओडिशा सरकार), के सुदर्शन चक्रवर्ती, खुर्दा जिलाधीश, विनील कृष्णा, आईएएस, सचिव, ओडिशा राज्य सरकार खेल तथा युवाकल्याण विभाग, विजय अमृता कुलांगे, आईएएस, बीएमसी आयुक्त, देवेन्द्र कुमार बिस्वाल, ट्रैफिक एसीपी, भुवनेश्वर, प्रतीक सिंह, आईपीएस, डीसीपी, भुवनेश्वर, एसके प्रियदर्शी, आईपीएस, पुलिस आयुक्त, कटक-भुवनेश्वर, डॉ उमाशंकर दाश, आईपीएस, अतिरिक्त सीपी, भुवनेश्वर तथा दुबई के मशहूर युवा उद्योगपति गु. अब्दुल्ला आदि ने। इस अवसर पर प्रस्तुत अति मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यादगार रहा। आयोजन पक्ष की ओर से बीकेआरटी-230 के चेयरमैन आनंद पोद्दार तथा बीक्यूएलसी130 की चेयरपर्शन अमृता केड़िया ने मो कालेज अभियान, एसएनएम ग्रुप तथा फाल्कन ग्रुप समेत कटक-भुवनेश्वर के सभी प्रतिभागी स्कूलों तथा कालेजों के प्रति आभार जताया।

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *