Home / Odisha / उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का हुआ समापन

उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का हुआ समापन

  • कटक महानगर छठ पूजा समिति द्वारा भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ पूजा

कटक:- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने वाला छठ पूजा कटक के कई घाटों पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर सर्वप्रथम डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर एवं अगले दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया गया. कटक महानगर छठ पूजा समिति की ओर से बड़े ही भव्य रूप में देवीगड़ा पूरीघाट में छठ पूजा का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में लगभग 8 से 10 हजार श्रद्धालुओं के अलावा कई समाजसेवी, राजनेता एवं कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे कटक महानगर छठ पूजा समिति द्वारा भव्य रुप से संगीतमय भजन का आयोजन किया गया था इस भजन पर छठ व्रती एवं श्रद्धालु झूम उठे. सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित सम्मानित अतिथि पूर्व सांसद पर्सन पाठशानी, कटक बाराबाटी विधायक इंजीनियर मोहम्मद मुकीम, कटक महानगर शांति कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र साहू, सचिव भीकारी दास कटक के जाने-माने समाजसेवी विजय खंडेलवाल,किशन मोदी, सुनील मुरारका प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश जोशी, समाजसेवी डॉ रवि रंजन सिन्हा, डॉक्टर अभिषेक शर्मा, वार्ड नंबर 28 की कॉरपोरेटर बना लता प्रधान, बीजेपी कटक नगर अध्यक्ष लालातेंदू बरू सहित कई गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित हो दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

सभी सम्मानित अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में छठ पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छठ पूजा जैसा कठिन पर्व कोई नहीं है यह एैसा पूजा है जिसमें सबसे पहले डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाता है और जो डूबता है उसका उदयीमान होना निश्चित है कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने कटक महानगर शांति कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव को अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार कटक में गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, काली पूजा आदि का आयोजन प्रशासन को लेकर की जाती है उसमें कटक महानगर छठ पूजा समिति को भी शामिल कर कटक में हो रहे सभी घाटों पर सुविधाओं का ख्याल रखें, श्री भिखारी दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं इस बात का स्वागत करता हूं और आने वाले 2023 में जिस प्रकार सभी प्रकार की पूजा के लिए प्रस्तुति बैठक की जाती है उसमें अब कटक महानगर छठ पूजा समिति (छठ पूजा) का भी नाम शामिल होगा. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में छठ घाट पर मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा द्वारा निःशुल्क शर्बत, पानी, चाय, बिस्कुट आदि का व्यवस्था की गई थी और हजारों की संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया. इस कार्य के लिए कटक महानगर छठ पूजा समिति की ओर से मारवाड़ी युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कटक महानगर छठ पूजा समिति के उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सज्जन, राजनाथ चतुर्वेदी, मुकुंद सिन्हा, सुनील कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, संजय शर्मा, निखिल साहा, विकास साहा, संजय भगत, आशुतोष कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, कपिलदेव राम, मुकेश मिश्रा, अंजनी यादव सहित सभी सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.

Share this news

About desk

Check Also

नवीन का तीखा हमला, चोर उम्मीदवारों को आशीर्वाद न दें

मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये विपक्षी पार्टी भाजपा पर साधा निशाना ब्रह्मपुर। ओडिशा में पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *