Home / Odisha / धोखाधड़ी में रियल एस्टेट कंपनी का एक निदेशक गिरफ्तार

धोखाधड़ी में रियल एस्टेट कंपनी का एक निदेशक गिरफ्तार

  •  फ्लैट देने के नाम पर 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है आरोपी

  •  कंपनी का प्रबंध निदेशक पहले से है न्यायिक हिरासत में

भुवनेश्वर। आर्थिक अपराध शाखा, भुवनेश्वर ने आंध्र प्रदेश पुलिस की मदद से 20 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में रियल एस्टेट कंपनी मेसर्स ओडिसा होम एंड कमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड के एक निदेशक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मनोज कुमार पंडा के रूप में बतायी गयी है। बताया जाता है कि रविवार को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के अन्नावरम पुलिस थाना क्षेत्र से पंडा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को पूर्वी गोदावरी के प्रथम श्रेणी न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था और उसे न्यायिक अदालत, कटक के समक्ष पेश करने के लिए भुवनेश्वर में ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है।
बताया जाता है कि टीसीएस के कर्मचारी रंजन कुमार महापात्र के लिखित आरोप के आधार पर दर्ज मामले के तहत कार्यवाई की गयी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मैसर्स ओडिसा होम्स एंड कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने उन्हें और कई अन्य निवेशकों को 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। उन्हें कलिंग स्टूडियो के पास भुवनेश्वर के सामपुर मौजा में स्थित उनके अपार्टमेंट प्रोजेक्ट गणपति होम्स में विवाद मुक्त फ्लैट उपलब्ध कराने का वादा किया था। जांच के दौरान पाया गया कि इस कंपनी के निदेशकों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज किये गये हैं। वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी पंडा कंपनी के सभी मामलों का नेतृत्व कर रहा था और उसने फ्लैट और भूमि देने के नाम पर कई निवेशकों को अपनी विभिन्न परियोजनाओं में धोखा दिया है। कंपनी के एमडी अरबिंद सांत्रा को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अब वह न्यायिक हिरासत में है। ईओडब्ल्यू, भुवनेश्वर के अनुरोध पर इमिग्रेशन ब्यूरो द्वारा वर्तमान आरोपी पंडा के खिलाफ एलओसी जारी किया गया था। इसके आधार पर मिली खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू की टीम विशाखापट्टनम से आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा जिले के अन्नावरम तक पूरे रास्ते आरोपी की तलाश में थी और आखिरकार आरोपी पंडा को अन्नावरम मंदिर के पास एक होटल से गिरफ्तार करने में सक्षम हो गई। वह वहां होटल में छिपा हुआ था। बताया जाता है कि आरोपी हर एक-दो दिन में अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा था। जांच के दौरान करार, रुपये की रसीद आदि कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये हैं। मामले की जांच जारी है।

Share this news

About desk

Check Also

नवीन का तीखा हमला, चोर उम्मीदवारों को आशीर्वाद न दें

मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये विपक्षी पार्टी भाजपा पर साधा निशाना ब्रह्मपुर। ओडिशा में पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *