Home / Odisha / जिला पुलिस मुख्यालय में साइबर क्राइम पर चर्चा

जिला पुलिस मुख्यालय में साइबर क्राइम पर चर्चा

संबलपुर। जिला पुलिस मुख्यालय में साइबर क्राइम पर विस्तारित चर्चाकी गई। एसपी डा.कनवर विशाल सिंहकी अध्यक्षता में हुए इस बैठक में साइबर क्राइमके बदलते स्वरूप एवं बैंकों में बढ़ते साइबर क्राइमके ग्रॉफ समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदूओं पर मंथनकिया गया। इस दौरान एसपी ने बताया साइबर क्राइम में लिप्त लोग पहले लोगोंको फोनकर उनका एटीएम बंद होनेकी बातकहते थे। अब जब लोग ऐसे फोनकाल से सतर्क हो गए हैं तो अपराधी अब अपने रवैए में बदलावकर लिया है। अब वे ग्राहकोंके फोन पर मैसेजकर उन्हें पुरस्कार देनेका झांसा दे रहे और ठगीकर रहे हैं। इन हालातों में पुलिसको अधिक सतर्क होकर अपनी डियुटीकरनी है। साइबर अपराधका शिकार हुए लोगकैसे आसानी से पुलिसके पास पहुंचे इसके लिए व्यापक सचेतनता जाग्रतकरनेकी जरूरत है। एसपी ने इस दौरान साइबर क्राइम में लिप्त आरोपियों तक पहुंचनेका विशेष टीप्स भी दिया। चर्चा में आइसीआइसीआई फायानांसियल गू्रपके सुशांत राय, अजित षडंगी, डीएसपी हिमांशु बेहेरा समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के चुनावी घोषणापत्र में कुछ भी नहीं केवल कोरे आश्वासन – धर्मेन्द्र प्रधान

कहा-भाजपा के संकल्प पत्र से कॉपी किये जाने का प्रयास भुवनेश्वर। बीजू जनता दल द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *