Home / Odisha / सीमा सुरक्षा बल की पेंशन अदालत में 200 मामलों की सुनवाई

सीमा सुरक्षा बल की पेंशन अदालत में 200 मामलों की सुनवाई

सिलीगुड़ी. सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के पेंशनभोगियों/परिवार पेंशनरों की शिकायतों को मौके पर निवारण के लिए सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल, कदमतला, जिला-दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इस पेंशन अदालत में पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा राज्य के 200 से अधिक पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगी उपस्थित थे. इस अदालत के दौरान नई दिल्ली पीएडी के प्रतिनिधि, कोलकाता के पीएओ, सीपीएओ, सीपीपीसीए, सिलीगुड़ी स्टेट बेंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों पेंशनभोगियों की शिकायतों को या तो शारीरिक रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना और पेंशनभोगियों की शिकायतों के समाधान मौके करने की यथासम्भ्ब प्रयास किये. इस पेंशन अदालत के नोडल अधिकारी के रूप में उत्तर बंगाल बीएसएफ फ्रंटियर के कमांडेंट (स्थापना) विजय कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और बीएसएफ पेंशनभोगियों / परिवार पेंशनरों की शिकायतों के निवारण के लिए एक भव्य सफल पेंशन अदालत का समन्वय किया. सीमा सुरक्षा बल न केवल अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रखवाली कर रहा है, बल्कि समय-समय पर सीमाओं के प्रहरी को उनकी आकस्मिक आवश्यकता के उद्देश्यों और मानवीय आधार पर मदद भी करता रहता है.

Share this news

About desk

Check Also

उत्कल बिल्डर्स का 15 दिवसीय जलछत्र का उद्घाटन

भीषण गर्मी में पहले दिन लगभग एक हजार लोगों को दही का शर्बत पिलायी गयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *