Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और सात की मौत

ओडिशा में कोरोना से और सात की मौत

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोविद-19 से पीड़ित और सात रोगियों की मौत हो गयी है. यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोविद-19 के कारण इनकी मृत्यु की पुष्टि की गयी है. खुर्दा जिले में सर्वाधिक तीन रोगियों की मौत हुई है, जिसमें दो रोगी भुवनेश्वर के थे.
जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. भुवनेश्वर में एक 76 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित थी. कटक जिले में एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रोनिक लीवर डिजीज से भी पीड़ित था. केंद्रापड़ा जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और सेरेब्रो वैस्कुलर से भी पीड़ित था. खुर्दा जिले में एक 86 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. पुरी जिले में एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था. पुरी जिले की एक 61 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित थी.

Share this news

About desk

Check Also

तूफानी मौसम में भुवनेश्वर में नहीं हुई नवीन के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग

20 मिनट तक हवा चक्कर लगाने बात झारगुड़ा मोड़ा गया भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *