Home / Odisha / ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दाखिल 8,648 पर्चे खारिज

ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दाखिल 8,648 पर्चे खारिज

  •  कुल 2.20 लाख उम्मीदवार मैदान में, 25 जनवरी तक वापस ली जा सकती है उम्मीदवारी

भुवनेश्वर. ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गये 8,648 नामांकन पत्रों को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. बताया गया है कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान वार्ड सदस्य पद के चुनाव के लिए दाखिल किए गए 5,544 नामांकन विभिन्न कारणों से खारिज कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह सरपंच पद के लिए दाखिल किए गए 1,753 नामांकन, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1,119 और जिला परिषद सदस्य के 232 नामांकन भी खारिज कर दिए गए.
जांच के बाद 2.20 लाख नामांकन पत्र वैध रह गए हैं. कुल वैध नामांकन पत्रों में से 1,56,753 वार्ड सदस्य पद के लिए, 32,860 सरपंच के लिए, 27,034 पंचायत समिति सदस्य के लिए और 3,767 जिला परिषद सदस्य के लिए मैदान में रहेंगे.
उन्होंने बताया कि चूंकि उम्मीदवार 25 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, इसलिए चुनाव के लिए खड़े रहने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन पता चल जाएगी.
ओडिशा में पंचायत चुनाव पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को होंगे, जबकि नतीजे 26, 27 और 28 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
इस दौरान 91,913 वार्ड सदस्य पदों, 6,794 सरपंचों, 6,793 पंचायत समिति सदस्यों और 853 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा.

Share this news

About desk

Check Also

5 वर्षों में ओडिशा को नंबर वन राज्य बना देगी भाजपा – मोदी

कहा- ओडिशा के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं  25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *