भुवनेश्वर – हाल ही में संपन्न बिजेपुर उप चुनाव में जीत दर्ज करने वाली रीता साहू ने बुधवार को विधायक के रुप में शपथ ग्रहण किया । विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने उन्हें शपथ दिलवायी । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस्तीफे के कारण खाली हुए बिजेपुर उपचुनाव में रीता साहू ने भाजपा प्रत्य़ाशी सनत गडतिया को पराजित किया था।
Check Also
दक्षिण एशिया संवाद में खाद्य नीति पर किया मंथन
आईएफपीआरआई और आईसीएआर ने पेश की 2025 ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट भुवनेश्वर। इंटरनेशनल फ़ूड …