भुवनेश्वर – हाल ही में संपन्न बिजेपुर उप चुनाव में जीत दर्ज करने वाली रीता साहू ने बुधवार को विधायक के रुप में शपथ ग्रहण किया । विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने उन्हें शपथ दिलवायी । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस्तीफे के कारण खाली हुए बिजेपुर उपचुनाव में रीता साहू ने भाजपा प्रत्य़ाशी सनत गडतिया को पराजित किया था।
Check Also
नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी
तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …