Home / National / केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री ने मधुकुंज अगरबत्ती कंपनी के निदेशक रामावतार अग्रवाल को किया सम्मानित

केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री ने मधुकुंज अगरबत्ती कंपनी के निदेशक रामावतार अग्रवाल को किया सम्मानित

अशोक पाण्डेय, भुवनेवर

मधुकुंज अगरबत्ती कंपनी, भुवनेश्वर एक तरफ जहां एमएसएमई द्वारा निर्धारित मानदण्डों पर सफल होकर भारत के 100 उभरते हुए व्यवसायों की सूची में शामिल हो गई. केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मधुकुंज अगरबत्ती के निदेशक रामावतार अग्रवाल सम्मानित किया. अपनी प्रतिक्रिया में रामावतार अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह बताया कि जब से कंपनी अस्तित्व में आई कंपनी को अनेक अवार्ड तथा सम्मान मिल चुके हैं. गत वर्ष ओडिशा में आई वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान कंपनी ने कोरोना योद्धाओं से लेकर सभी की यथासंभव सहायता की थी. 2014 में भी ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कंपनी को एमएसएमई अवार्ड प्रदानकर प्रोत्साहित किया था. रामावतार अग्रवाल के अनुसार बालाजी इसेंस इण्डस्ट्रीज के तहत मधुकुंज अगरबत्ती, पवन कंज्यूमर केअर के तहत बालाजी नारियल तेल, नेहा इण्टरप्राइजेज के तहत एवरग्रीन चाय का प्रोड्क्शन होता है. आज कामयाबी की बुलंदियों पर वे इसलिए आसीन हैं, क्योंकि कंपनी से जुड़े सभी कठोर परिश्रमी तथा संघर्षशील हैं. उनके अनुसार इरादा जिनका मजबूत और बुलंद होता है तो सफलता उसे अवश्य मिलती है. कंपनी के सतत विकास का पूरा श्रेय कंपनी से जुड़े सभी निदेशकों की आपसी सूझबूझ,कार्यसंस्कृति,दूरदर्शिता तथा बुलंद हौंसलों को जाता है. उनके बड़े भाई तथा कुशल मार्गदर्शक सज्जन कुमार अग्रवाल कंपनी के सच्चे पथप्रदर्शक हैं.

Share this news

About desk

Check Also

चारधाम यात्रा : बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे, तैयारी पूरी

गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंची, बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति के सहयोग से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *