Home / National / नौसेना प्रमुख ने समुद्री चुनौतियों के मुकाबले में ‘आत्मनिर्भरता’ पर जोर दिया

नौसेना प्रमुख ने समुद्री चुनौतियों के मुकाबले में ‘आत्मनिर्भरता’ पर जोर दिया

  •  दक्षिणी कमान की मेजबानी में हुई ‘भारतीय नौसेना की आत्मनिर्भर एयर आर्म’ सेमिनार

  •  नौसेना के स्वदेशीकरण प्रयासों में योगदान देने के लिए तीन नौसैनिक प्रशस्ति से सम्मानित

नई दिल्ली। कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान की मेजबानी में 13-14 नवंबर को हुई ‘भारतीय नौसेना की आत्मनिर्भर एयर आर्म’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का मंगलवार को समापन हो गया। यह कार्यक्रम मुख्यालय नौसेना विमानन के तत्वावधान में हुआ, जिसकी अध्यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने की। उन्होंने इस मौके पर स्वदेशीकरण प्रयासों में योगदान देने के लिए तीन नौसैनिकों को प्रशस्ति से सम्मानित किया।

नौसेना प्रमुख ने अपने मुख्य भाषण में समुद्री क्षेत्र में चुनौतियों का मुकाबला करने में आत्मनिर्भर दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को भारतीय नौसेना ने अपने विमानन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया है। देश के भीतर विमान निर्माण की दिशा में विभिन्न पुर्जों और महत्वपूर्ण घटकों के स्वदेशीकरण में तेजी आई है और भारतीय उद्योग की क्षमता उत्साहजनक रही है। उन्होंने कड़ी जांच लागू करने और एसओपी पर दोबारा गौर करके उड़ान सुरक्षा के महत्व और विमान दुर्घटनाओं में कमी लाने पर प्रकाश डाला।
एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा कि विशेषज्ञों और प्रख्यात पैनलिस्टों ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए गहन विश्लेषण और रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यावहारिक पेपर प्रस्तुत किए। इस सेमिनार ने स्वदेशीकरण प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने के लिए समकालीन प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिहाज से विमानन विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का कार्य किया। इसका महत्व इसलिए है, क्योंकि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप नौसेना विमानन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के तरीकों को देखने का एक अनूठा प्रयास था।

इस अवसर पर विभिन्न नौसैनिक स्क्वाड्रनों और उड़ानों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। नौसेना प्रमुख ने कमांडर अभिषेक तोमर, रक्षा नागरिक गीतेश शेनॉय एमसीएम (एआर) और जोसेफ टॉम सीएम (एआर) को इस मौके पर प्रशस्ति से सम्मानित किया, जिन्होंने स्वदेशीकरण प्रयासों में योगदान दिया। इसी का नतीजा रहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सच्ची भावना को ध्यान में रखते हुए सीकिंग हेलीकॉप्टरों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सका।
साभार – हिस

Share this news

About admin

Check Also

पांचवें चरण में 3 बजे तक 47.53 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे अधिक 62.72 प्रतिशत

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *