Home / National / उड़ी सेक्टर में देर रात दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

उड़ी सेक्टर में देर रात दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

जम्मू। सुरक्षा बलों ने बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सोमवार सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बीती देर रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। इस दौरान दो आतंकियों के घायल होने का शक है। मौके से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं। घायल आतंकियों की तलाश में शुरू किया गया अभियान रात होने पर रोक दिया गया था, जिसे आज सुबह दोबारा शुरू किया गया।

सेना के प्रवक्ता के अनुसार सुरक्षाबलों को नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकी घुसपैठ की सूचना मिली थी। जिसके चलते सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था। बारिश और खराब मौसम का फायदा उठाते हुए आतंकियों के एक दल ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ करने का प्रयास किया। अंधेरा होने तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। इस दौरान दो आतंकी मारे गए।

प्रवक्ता ने बताया कि बचे हुए आतंकी साथियों का शव लेकर वापस चले गए। मौके से एके राइफलें, 6 पिस्तौल, 4 चीन निर्मित ग्रेनेड, कंबल और दो खून से सने बैग, पाकिस्तानी व भारतीय नोट, दवाएं एवं खाने का सामान मिला। इससे पहले 30 सितंबर को कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था।

Share this news

About admin

Check Also

उत्तराखंड: टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, 10 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाइवे पर रैतोली के पास शनिवार को यात्रियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *