Home / National / प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात दौरे पर रहेंगे। वो 11 अक्टूबर की शाम मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोढेरा को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे। मेहसाणा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं को समर्पित और आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और मेहसाणा में सूर्य मंदिर जाएंगे।

प्रधानमंत्री भरूच में केमिकल और फार्मास्युटिकल सेक्टर पर फोकस 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद में 13 सौ करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे। जामनगर में 1460 करोड़ रुपये की सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं का समर्पण और आधारशिला रखी जाएगी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है विपक्षी दलों का गठबंधन : जेपी नड्डा

चित्रकूट। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चित्रकूट की चुनावी जनसभा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *