Home / National / प्रधानमंत्री 30 सितंबर को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री 30 सितंबर को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

  •  29 और 30 सितंबर को गुजरात के दो दिवसीय दौर पर जायेंगे पीएम

  •  29,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में अलग-अलग कार्यक्रमों में लगभग 29 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी और अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन प्रमुख हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 29 और 30 सितंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री 29 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें समर्पित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री भावनगर जाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2 बजे भावनगर में 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल और ब्राउनफील्ड बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री रात करीब नौ बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में नवरात्रि महोत्सव में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री 30 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और वहां से ट्रेन में सवार होकर कालूपुर रेलवे स्टेशन तक जाएंगे। प्रधानमंत्री लगभग 11:30 बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे और कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे अहमदाबाद में प्रधानमंत्री अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में एक सार्वजनिक समारोह में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम करीब 5:45 बजे प्रधानमंत्री अंबाजी में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें समर्पित करेंगे। शाम करीब सात बजे प्रधानमंत्री अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद शाम करीब 7:45 बजे वह गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे।

इन व्यापक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे को विकसित करने, शहरी गतिशीलता को बढ़ाने और मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह आम आदमी के जीवन को आसान बनाने में उनकी सरकार के निरंतर ध्यान को भी प्रदर्शित करता है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

सी-विजिल एप से 4.24 लाख शिकायतें मिलीं, 99.9 प्रतिशत निस्तारित : चुनाव आयोग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव 2024 की घोषणा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *