Home / National / वीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया आकर्षक फीचर्स से युक्त नया ज्टै पफनइम इलेक्ट्रिक स्कूटर

वीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया आकर्षक फीचर्स से युक्त नया ज्टै पफनइम इलेक्ट्रिक स्कूटर

बैंगलुरू, 18 मई, 2022ः टीवीएस मोटर ने आज तीन अवतारों में नए ज्टै पफनइम इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की घोषणा की है, जो एक बार चार्ज करने पर अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 140 किलोमीटर की ऑन-रोड रेंज देता है। यह स्कूटर कई इंटेलीजेन्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है जैसे 7’’ टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फीनिटी थीम पर्सनलाइज़ेशन, वॉइस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किल सेट, सहज म्युज़िक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एण्ड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, वाहन के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन, मल्टीपल ब्लूटुथ और क्लाउड कनेक्टिविटी के विकल्प और 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस आदि।

टीवीएस मोटर की भरोसेमंद एवं आधुनिक इंजीनियरिंग क्षमताओं से लैस ज्टै पफनइम को अच्छी तरह जांच के बाद डिज़ाइन किया गया है, जो मजबूत नेटवर्क सपोर्ट, रिलेशनशिप मैनेजर और समग्र डिजिटल इकोसिस्टम के साथ आता है।

इस लॉन्च के अवसर पर श्री सुदर्शन वेनु, मैनेजिंग डायरेक्टर, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘नया ज्टै पफनइम विश्वस्तरीय ईवी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह ऐसा इंटेलीजेन्ट एवं पर्सनलाइज़्ड कनेक्टेड अनुभव प्रदान करता है जो इससे पहले कभी पेश नहीं किया गया है। टीवीएस मोटर पिछले दस सालों से इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी में निवेश कर रहा है और ज्टै पफनइम ने हज़ारों उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान किया है। टीवीएस मोटर आने वाले समय में भी अपने इनोवेशन्स एवं आधुनिक तकनीकों के साथ कनेक्टेड मोबिलिटी और ईवी के क्षेत्र में नए बेंचमार्क स्थापित करता रहेगा।’’

श्री मनु सक्सेना, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- फ्यूचर मोबिलिटी, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘ ज्टै पफनइम की नई आकर्षक सीरीज बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को ज़्यादा विकल्प देती है। नई ज्टै पफनइम सीरीज़ उंची रेंज, चार्जिंग के कई विकल्पों तथा अपने वर्ग में अग्रणी डिस्पले एवं यूआई विकल्पों के साथ आती है। इसके अलावा इसमें कई आधुनिक कनेक्टेड फीचर्स, ऐप्लीकेशन्स भी हैं जो कनेक्टेड अनुभव प्रदान करते हैं। हमने अपनी व्यापक आर एण्ड डी एवं वेलिडेशन प्रक्रिया के माध्यम से नए ज्टै पफनइम का विकास किया है तथा इसके साथ टीवीएस मोटर के गुणवत्ता के वादे को और भी मजबूत बना लिया है। हमें विश्वास है कि अपने व्यापक नेटवर्क एवं मजबूत सिस्टम के साथ हम उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट संतोष एवं आश्वासन का अनुभव प्रदान करेंगे।’’

ज्टै पफनइम सीरीज़ में 3 वेरिएन्ट्स को 11 कलर्स एवं चार्जिंग के 3 विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

MODI

टीएमसी और कांग्रेस की सोच विकास की नहीं, ये पार्टियां भ्रष्टाचार फैलाना ही जानती हैं : मोदी

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान से पहले रविवार को पं. बंगाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *