Home / National / वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरू में आयकर विभाग के कार्यालय भवन की रखी आधारशिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरू में आयकर विभाग के कार्यालय भवन की रखी आधारशिला

बेंगलुरू, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बेंगलुरू में आयकर विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला रखी। यह कार्यालय प्लॉट नंबर 4, 5 और 6 इन्फैंट्री रोड पर बनाया जा रहा है। मंत्री ने इस स्थल पर शिलान्यास पट्टिका का भी अनावरण किया। बेंगलुरू सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र के सांसद पी. सी. मोहन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। शिलान्यास समारोह में केन्द्र सरकार में राजस्व सचिव तरुण बजाज, सीबीडीटी के अध्यक्ष जे.बी. महापात्रा और सीबीआईसी के अध्यक्ष एम. अजीत कुमार भी शामिल हुए। आयकर विभाग के नए कार्यालय भवन में भूतल के अलावा 18 मंजिल और एक बेसमेंट पार्किंग होगी।
वित्त मंत्रालय के अनुसार यह भवन कुछ इस तरह से होगा जिसमें सूर्य की अधिकतम रोशनी आ सकेगी और यह गृह रेटिंग IV के अनुरूप होगा। इस भवन में बिजली उत्पादन के लिए सौर पैनलों की व्यवस्था होगी और यह वर्षा जल संचयन प्रणाली से युक्त होगा। फिर से इस्तेमाल में लाए जा सकने वाले जल का उपयोग बागवानी और दोहरी नलसाजी या पाइपलाइन प्रणाली में किया जाएगा। इसमें चुंबकीय फिल्टर और यूवी-रे रोगाणुनाशक से युक्त केंद्रीकृत वायु सफाई प्रणाली होगी। इस भवन का निर्माण बेंगलुरू प्रोजेक्ट सर्किल, सीपीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा।
इस अत्याधुनिक भवन में प्राथमिकता के आधार पर जन शिकायतों का निराकरण करने के लिए विशेष जनसंपर्क कार्यालय और करदाताओं के लिए प्रतीक्षालय शामिल हैं। इसमें परेशानी मुक्त करदाता सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘आयकर सेवा केंद्र’ भी है। बिल्कुल मध्य में स्थित यह कार्यालय भवन करदाताओं के अनुकूल है। इस भवन का डिजाइन और विशेष जगहों का आवंटन कुछ इस तरह से किया गया है जिससे आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कामकाज के लिए एकदम अनुकूल माहौल मिलेगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

पांचवें चरण में 3 बजे तक 47.53 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे अधिक 62.72 प्रतिशत

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *