Home / National / अपने घर का सपना होगा साकार, 11 हजार 934 को मिलेगा आवास

अपने घर का सपना होगा साकार, 11 हजार 934 को मिलेगा आवास

  • पीएम आवास से 7268 तो सीएम आवास से मिलेंगे 4666 घर

मीरजापुर,  एक अदद घर का लोगों का सपना जल्द ही साकार हो सकेगा। जनपद में लगभग 11,934 लोगों को इस बार आवास मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के तहत 7268 तो मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 4666 घर मिलेंगे। वित्तीय वर्ष 2021-22 में शासन ने 11,934 लोगों को आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5516 पात्र लाभार्थियों तथा सीएम आवास योजना के तहत 2643 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री योजना के तहत 374 मुसहर, 12 कुष्ठ रोगी और छह आपदा प्रभावित लोगों को दिया जाएगा। परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने बताया कि योजना के तहत शेष पात्र लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के तहत लगभग 3237 तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1439 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की धनराशि भेजी जा चुकी है। वहीं शेष लाभार्थियों के खाते में चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पहली किस्त भेजी जाएगी।

परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय ने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11,934 लोगों को आवास देने का लक्ष्य मिला है। योजना के तहत पीएम आवास प्लस में 5516 व सीएम आवास योजना में 2632 लोगों का चयन किया जा चुका है। इसमें से पीएम आवास प्लस में 3237 व सीएम आवास में 1439 के खाते में पहली किस्त भेजी जा चुकी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस
वित्त मंत्रालय ने जुलाई 2020 में ग्रामीण विकास मंत्रालय को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.95 करोड़ घरों की सीमा के साथ अंतिम आवास प्लस सूची के अतिरिक्त पात्र परिवारों को योजना की स्थाई प्रतीक्षा सूची में शामिल करने के प्रस्ताव के लिए सहमति दी थी। इसके तहत जनपद में 7268 आवास का लक्ष्य मिला है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को एससी-एसटी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *