Home / International / भारत-भूटान सीमा पर मित्रता के विश्वास में सेंघमारी

भारत-भूटान सीमा पर मित्रता के विश्वास में सेंघमारी

  • 25 लाख 28 हजार 500 भारतीय मुद्रा की सामग्री लॉकडाउन के दौरान बिना कस्टम की चोरी से की जा रही तस्करी पकड़ी गयी

राजेश शर्मा, जयगांव, भूटान सीमा

भारत-भूटान की सीमा पर मित्रता के विश्वास में सेंधमारी चल रही है. मित्र राष्ट्र भूटान में इन दिनों चोरी छुपे सामान निर्यात करना एक आम बात हो चुकी है. इसके मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस दौरान आज 25 लाख 28 हजार 500 भारतीय मुद्रा की कीमत की सामग्री बिना भारतीय कस्टम की तस्करी पकड़ी गयी है. सामान चोरी-छुपे रास्ते से निर्यात किया जा रहा था. इस संबंध में स्थानीय सशस्त्र सीमा बल की 53वीं कमांडेंट अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त सामग्री भारत से भूटान की ओर WB-A 73A-9944 वाहन में लादकर लॉकडाउन के दौरान ले जाया जा रहा था. जांच के दौरान पकड़ी गई सामग्रियों में विदेशी कपड़े एवं इलेक्ट्रॉनिक के सामान थे. बताया जाता है कि उक्त सामग्री भारत से भूटान में जब निर्यात होती है तो उसका दोगुना मुनाफा हो जाता है, जिसके तहत इन तमाम व्यापारियों ने चोरी चुपके बिना कस्टम ड्यूटी दिये भूटान सामान निर्यात करने लगे हैं. इन सामग्री के साथ वाहन चालकों को भी कब्जा कर लिया गया है. सबको कस्टम कार्यालय, जयगांव हस्तान्तरित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त सामग्री सीज करते समय स्थानीय एसएसबी के कंपनी इंचार्ज आनंद कुमार की एक टोली, जिसमें महिला एवं पुरुष अधिकारी दोनों संयुक्त रूप में वहां तैनात थे. उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस तरह की तस्करी रोकने के लिए तैनात है.

Share this news

About desk

Check Also

इजराइल सैन्य खुफिया प्रमुख अहरोन हलीवा का इस्तीफा

तेल अवीव। इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा कि उसके खुफिया कोर के प्रमुख ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *