Home / BUSINESS / नारायण मूर्ति के पोते को मिला 4.2 करोड़ रुपये का लाभांश

नारायण मूर्ति के पोते को मिला 4.2 करोड़ रुपये का लाभांश

नई दिल्ली, सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के पांच महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को अपने 15 लाख शेयर्स पर 4.2 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। नारायण मूर्ति ने पिछले महीने अपने पोते को ये शेयर्स गिफ्ट किए थे। इन शेयरों की वैल्यू करीब 210 करोड़ रुपये है।

देश की दूसरी बड़ी सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने 18 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने इस तिमाही के लिए शेयरधारकों को 28 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने का ऐलान किया है। इसमें 20 रुपये का फाइनल लाभांश और 8 रुपये का वन-टाइम लाभांश शामिल है।

उल्लेखनीय है कि इंफोसिस को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये रहा है। इंफोसिस के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को 28 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का ऐलान किया था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

CERC Visit सीईआरसी प्रतिनिधिमंडल ने पकरी बरवाडीह माइंस का दौरा किया

सीईआरसी प्रतिनिधिमंडल ने पकरी बरवाडीह माइंस का दौरा किया

रांची। केंद्रीय विद्युत नियामक प्राधिकरण (सीईआरसी) के अध्यक्ष, श्री जिष्णु बरुआ, आईएएस (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *