Home / BUSINESS / मुनाफावसूली के दबाव में गिरा शेयर बाजार

मुनाफावसूली के दबाव में गिरा शेयर बाजार

  •  52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच कर टूटे सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार जोरदार उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में लगातार मुनाफावसूली होती रही, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर के काफी करीब पहुंचने के बावजूद गिरकर लाल निशान में बंद हुए। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सोमवार के कारोबार में रियल्टी, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते रहे। फार्मास्यूटिकल और आईटी इंडेक्स आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आया, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 16 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 292.58 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 292.74 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 16 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,827 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,680 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,975 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। 172 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,095 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 883 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,212 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 89.63 अंक की मजबूती के साथ 63,474.21 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर पिछले 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर 63,583.07 के काफी करीब यानी 63,574.69 अंक तक पहुंच गया। उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया। दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक बिकवाली के दबाव में 336.75 अंक गिरकर आज के सबसे निचले स्तर 63,047.83 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी 1 घंटे में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने निचले स्तर से करीब 120 अंकों की रिकवरी करके 216.28 अंक की कमजोरी के साथ 63,168.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.30 अंक की बढ़त के साथ 18,873.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई खरीदारी के कारण कुछ ही मिनट में ये सूचकांक पिछले 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर 18,887.60 अंक के काफी करीब 18,881.45 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण इस सूचकांक ने भी नीचे गोता लगा दिया। बीच-बीच में खरीदार लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश करते रहे लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि बाजार संभल नहीं सका। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी ने 70.55 अंक की गिरावट के साथ 18,755.45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ 2.79 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.54 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.21 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.52 प्रतिशत और टीसीएस 1.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अडाणी इंटरप्राइजेज 4.31 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.77 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.75 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.62 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

कोटक बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *