Home / BUSINESS / कोयले की वाणिज्यिक नीलामी के लिए मुंबई में एक दिसंबर को होगा निवेशक सम्मेलन

कोयले की वाणिज्यिक नीलामी के लिए मुंबई में एक दिसंबर को होगा निवेशक सम्मेलन

  •  कोयला मंत्री करेंगे अध्यक्षता, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि होंगे

नई दिल्ली, देश में कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी में निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक दिसंबर को आर्थिक राजधानी मुंबई में एक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी एक दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि होंगे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशिष्ट अतिथि होंगे। खदानों की नीलामी शर्तों, समयावधि के विवरण को एमएसटीसी नीलामी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है।
नीलामी की प्रक्रिया दो चरणों की पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन की जाएगी। कोयला मंत्रालय ने इसी महीने वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के छठे दौर के तहत 133 कोयला खदानों की बिक्री की प्रक्रिया की शुरुआत शुरू की थी। मंत्रालय ने पहले पांच दौर में 64 कोयला खानों की नीलामी होने के बाद छठवें दौर में कोयला खानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की है।

Share this news

About desk

Check Also

अडाणी पोर्ट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 2,014 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *