Home / BUSINESS / मुनाफावसूली के दबाव में गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 823 अंक तक लुढ़का

मुनाफावसूली के दबाव में गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 823 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, लगातार 8 दिन तक तेजी दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मुनाफावसूली का शिकार हो गया। आज दिन भर के कारोबार में पहले कारोबारी सत्र में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा और शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। दिन का दूसरा कारोबारी सत्र बिकवालों के नाम रहा। इस दौरान बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान रियल्टी सेक्टर, एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह ऑटो सेक्टर और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों पर भी दबाव की स्थिति बनी रही। दूसरी ओर आईटी सेक्टर के शेयरों में आमतौर पर खरीदारी का रुख बना रहा। आज के कारोबार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल ज्यादातर शेयर भी बिकवाली के दबाव का सामना करते रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 53.23 अंक की मामूली मजबूती के साथ 60,351.23 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही शेयर बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई। सेंसेक्स सीमित दायरे में रहते हुए उतार चढ़ाव के साथ आगे बढ़ता रहा लेकिन 11 बजे के करीब शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से अगले डेढ़ घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 59,610.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक बार खरीदारी का जोर लगाकर सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश की खरीदारी की। इस कोशिश से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार के लक्षण भी दिखाई दिए, लेकिन थोड़ी देर बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे दोपहर 2 बजे के करीब सेंसेक्स 823.43 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 59,474.57 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस गिरावट के बाद बाजार को संभालने की एक बार फिर कोशिश हुई, जिसके कारण सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी करके 651.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,646.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 10.05 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 17,966.55 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के कारण शुरुआती कारोबार में निफ्टी की गति में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। खरीद बिक्री के दवाब के कारण ये सूचकांक भी सुबह 10:30 बजे तक सीमित दायरे में ही ऊपर नीचे होते हुए आगे बढ़ता रहा लेकिन 11 बजे थोड़ी देर पहले बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण निफ्टी में तेज गिरावट शुरू हो गई।

चौतरफा बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक दोपहर 2 बजे तक 245.75 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,710.75 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी दौर में एक बार फिर खरीदारों ने शेयर बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश की, जिसके कारण निफ्टी निचले स्तर से 47.70 अंक की रिकवरी करके 198.05 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,758.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 4.65 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 2.19 प्रतिशत, इंफोसिस 0.89 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.37 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 3.78 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.08 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 3.08 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.85 प्रतिशत और टाटा कंस्ट्रक्शन 2.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

गेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 261 फीसदी बढ़कर 2,176.97 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *