संबलपुर। खेतराजपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम शुभम उर्फ कुंदरू सुना एवं प्रकाश छत्तर बताया गया है। खेतराजपुर पुलिस से मिली जानकारी के आरोपियों ने पिछले 24 फरवरी की रात कुंजेलपाड़ा चौक स्थित राजेश सेनापति के पान दुकान में सेंध लगाया और हजारों का सिगरेट एवं पान मसाला लेकर फरार हो गए। राजेश सेनापति की शिकायत पर खेतराजपुर पुलिस ने कार्रवाई आरंभ किया और घटना के पांच दिन बाद मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी का माल भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Tags Two miscreants involved in theft of cigarettes and pan masala arrested
Check Also
घरों में संगरोध में रहने वालों के लिए सीएमसी का विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी
कटक. कटक नगर निगम ने घरों में संगरोध में रहने वाले लोगों के लिए एक …