संबलपुर। कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए संबलपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विश्वविद्यालय के पीजी एवं एमफील हॉस्टेल के लिए नया गाइड लाइन जारी कर दिया है। नए गाइल लाइन के अनुसार गल्र्स हॉस्टेल की छात्राओंं को शाम साढ़े सात बजे तक अपने हॉस्टेल में उपस्थित होना पड़ेगा। विश्वविद्यालय परिसर में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी को अनिवार्य कर दिया गया है। अति आवश्यक काम के बिना विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही हॉस्टेल के बाथरूम एवं टायलेट की नियमित साफ-सफाई एवं सेनिटाइज करने का सुझाव दिया गया है।
Tags Guide line released for PG and MPhil hostels of Sambalpur University
Check Also
घरों में संगरोध में रहने वालों के लिए सीएमसी का विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी
कटक. कटक नगर निगम ने घरों में संगरोध में रहने वाले लोगों के लिए एक …