
कटक. कटक में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान 30 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया जायेगा. यह जानकारी आज कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि शहर में दुर्गा पूजा के सुचारू संचालन व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा 100 अधिकारी सभी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए और किसी भी आपातकालीन स्थिति के मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए तैनात होंगे. पत्रकारों से बात करते हुए कटक डीसीपी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि कोविद-19 मानदंडों के उल्लंघन पर लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम अभी भी कोविद-19 से जूझ रहे हैं. पूजा समितियों और अन्य के संदेहों को दूर करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान हम ध्यान देंगे कि पूजा मंडपों के पास लोगों का जमावड़ा न हो. विसर्जन के बारे में सिंह ने कहा कि कटक शहर के विभिन्न हिस्सों में मूर्तियों के विसर्जन के लिए 14 स्थलों की पहचान की गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
