
पुरी. पुरी जिले के चंदनपुर और तुलसीचौरा के बीच मंगलवार तड़के एक खाली ट्रेन के दो इंजन पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंजन के सामने के तीन पहिए और पीछे का एक पहिया पटरी से उतर गया. यह ट्रेन खुर्दा रोड जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे की एक तकनीकी टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में जांच का आदेश दे दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
