Home / Entertainment / अभिनेता अजीत दास का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

अभिनेता अजीत दास का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

भुवनेश्वर. ओड़िया सिनेमा जगत के वरिष्ठ कलाकार अजीत दास का पार्थिव शरीर सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. भुवनेश्वर के सत्यनगर स्थित श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी. उल्लेखनीय है कि रविवार को उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. वह पिछले 1 सितंबर को कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इसके बाद उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज चल रहा था. वे 71 साल के थे.

Share this news

About desk

Check Also

हीर आचरा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम; पंजाब फिल्म सिटी में शुरू हुई शूटिंग

नई दिल्ली ,उभरती हुई अभिनेत्री और मॉडल हीर आचरा अब पंजाबी सिनेमा में अपना डेब्यू …