हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब माधबी बुच सेबी की होल टाइम मेंबर थीं, तब 2019 में उनके पति धवल बुच को ब्लैकस्टोन का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया था। हिंडनबर्ग का कहना है कि REITs को लेकर SEBI द्वारा नियमों में किए गए बदलावों से ब्लैकस्टोन को फायदा पहुंचा है।