Senores Pharmaceuticals IPO: प्रमोटर स्वप्निल जतिनभाई शाह, अशोककुमार विजयसिंह बरोट और संगीता मुकुर बरोट ओएफएस में 17 लाख शेयर बेचेंगे, जबकि प्रकाश एम सांघवी अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे, जो 10 लाख शेयर बेचेंगे। फार्मा कंपनी में प्रमोटरों की 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं