Home / BUSINESS / लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू शेयर बाजार पर ज्यादातर समय दबाव बना रहा, जिसके कारण शुरुआत में बढ़त हासिल करने के बावजूद बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जोरदार छलांग लगाई, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का तगड़ा दबाव बन गया। इस बिकवाली की वजह से इन दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि खरीदार बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश करते रहे। इसके बावजूद दोनों सूचकांक ज्यादातर समय लाल निशान में ही बने रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, डिफेंस, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में मामूली खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 465.78 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 469.80 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.02 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,353 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,203 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,011 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 139 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,845 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 688 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,157 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 57.54 अंक की मामूली बढ़त के साथ 83,516.69 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 387.20 अंक उछल कर 83,846.35 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई।
दिनभर के कारोबार में खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाकर बाजार को सहारा देने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ज्यादातर समय ये सूचकांक लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 600 अंक से ज्यादा टूट कर 221.50 अंक की कमजोरी के साथ 83,237.65 अंक तक गिर गया। हालांकि अंत में हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से 70 अंक से अधिक की रिकवरी करके 148.14 अंक की गिरावट के साथ 83,311.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 4.30 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 25,593.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक कुछ ही देर में 81.50 अंक की तेजी के साथ 25,679.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 187 अंक से अधिक फिसल कर 106.10 की गिरावट के साथ 25,491.55 अंक तक पहुंच गया। अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से करीब 20 अंक की रिकवरी करके 87.95 अंक की कमजोरी के साथ 25,509.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 4.67 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.56 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.04 प्रतिशत, इंटरग्लोब एवियशन 0.99 प्रतिशत और विप्रो 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 6.31 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.17 प्रतिशत, अदानी एंटरप्राइजेज 4.36 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.17 प्रतिशत और एटरनल 2.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत गिरी, चांदी की बढ़ी चमक

 एक सप्ताह में 2,640 रुपये तक सस्ता हुआ सोना नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *