नई दिल्ली । ट्रेड वॉर की आशंका के कारण अप्रैल के पहले चार कारोबारी दिनों के दौरान घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट का शिकार हुआ। सोमवार को ईद की छुट्टी होने के बाद मंगलवार से शुक्रवार तक के चार कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में लगातार दो सप्ताह से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। इस सप्ताह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 2,050.23 अंक यानी 2.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,364.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 614.90 अंक यानी 2.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,904.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के कारण पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान वैश्विक स्तर पर बिकवाली का दबाव बना रहा। इस बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार भी अछूता नहीं रह सका। इस सप्ताह बिकवाली के दबाव की वजह से बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में बिकवाली के दबाव की वजह से नुकसान का सामना करने वाली कंपनियों में बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, इन्फो एज इंडिया, डाबर इंडिया, वेदांता, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टीसीएस और वारी एनर्जीज के नाम शामिल हैं। दूसरी ओर इंडस टावर्स, केनरा बैंक, ट्रेंट लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियों के शेयर साप्ताहिक आधार पर गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
इसी तरह बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी 2.5 प्रतिशत की गिरावट का शिकार होकर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कोफोर्ज और परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर 11 से 30 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार हो गए। दूसरी ओर, जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जीएमआर एयरपोर्ट्स, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर करीब 9 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
मंगलवार से शुक्रवार तक के 4 दिन के कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया।
इस इंडेक्स में शामिल गरवारे हाईटेक फिल्म्स, ब्लूजेट हेल्थकेयर, पोकराना, शारदा क्रॉप केम, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, अवंती फीड्स, एमपीएस लिमिटेड और जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 9 से 25 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, बाजार स्टाइल रिटेल, हेस्टर बायो साइंसेज, प्राइमो केमिकल्स, शिवा सीमेंट, वाडीलाल इंडस्टरीज, गणेश बेंजोप्लास्ट, एनएसीएल इंडस्टरीज, वैलिएंट ऑर्गेनिक्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, टारसंस प्रोडक्ट्स, पराग मिल्क फूड्स और स्पोर्ट किंग इंडिया के शेयर 21 से लेकर 46 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
सेक्टोरल फ्रंट की अगर बात की जाए तो निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2020 के बाद पहली बार 9 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट का शिकार हो गया। इसी तरह निफ्टी का मेटल इंडेक्स 7.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 4 प्रतिशत टूट गया। इसके अलावा निफ्टी के रियल्टी और ऑटोमोबाइल इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
कंपनियों के मार्केट वैल्यू की बात करें तो 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच के कारोबार में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट वैल्यू में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस मार्केट वैल्यू में गिरावट के मामले में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर, जोमैटो, भारती एयरटेल और सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज के मार्केट वैल्यू में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई।
साभार – हिस
