Home / BUSINESS / मुरादाबाद-देहरादून के बीच पहली फ्लाइट के लिए सोमवार से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

मुरादाबाद-देहरादून के बीच पहली फ्लाइट के लिए सोमवार से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद हवाई अड्डे से देहरादून तक 17 जुलाई को होने वाली पहली उड़ान के लिए सोमवार से टिकट बुकिंग शुरू होगी। 19 सीटर बी-1900डी विमान शाम 4 बजकर 20 मिनट पर मुरादाबाद से उड़ान भरेगा और 1 घंटा 10 मिनट का सफर तय कर शाम 5 बजकर 30 मिनट पर देहरादून पहुंचेगा। बुधवार को देहरादून के लिए हवाई यात्रा शुरू होने के बाद यह विमान देहरादून से प्रतिदिन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगा और दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगा। डीजीसीए, एएआई और कंपनी की बैठक के बाद उड़ान का शेड्यूल जारी किया गया है। एक दशक के लंबे इंतजार के बाद 17 जुलाई को मुरादाबाद से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। विगत 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुरादाबाद हवाई अड्डे के साथ प्रदेश के पांच एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया था। इसमें मुरादाबाद के अलावा आज़मगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट और श्रावस्ती हवाई अड्डे थे। मुरादाबाद को छोड़कर अन्य जगहों से उड़ान शुरू हो चुकी है लेकिन मुरादाबाद में फ्यूल स्टेशन के कारण पेंच अटक गया था। बुधवार को मुरादाबाद एयरपोर्ट से पहली उड़ान देहरादून के लिए होगी। एचपीसीएल कंपनी को पेट्रोलियम एक्सप्लोसिव एंड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन से अनुमति मिलने के बाद फ्यूल का टैंकर हवाई अड्डे पर खड़ा कर दिया गया है। देहरादून से विमान में फ्यूल भरकर भेजा जाएगा। जरूरत पड़ने पर यहां खड़े टैंकर से आपूर्ति की जाएगी। इस बीच फ्यूल स्टेशन का निर्माण भी चलता रहेगा।  फ्लाई बिग कंपनी ने अपनी वेबसाइट को अपडेट कर लिया है। सोमवार से टिकट की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। आनलाइन के अलावा यात्री हवाई अड्डे पर जाकर भी बुकिंग कर सकेंगे। सोमवार को किराया सूची भी जारी हो जाएगी। 17 जुलाई को हवाई अड्डे पर फ्लाइट के उद्घाटन के समय एक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है। इसके लिए सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और जिला प्रशासन के बीच बैठक होगी। मुरादाबाद एयरपोर्ट के प्रबंथक श्याम सुंदर के मुताबिक 17 जुलाई को मुरादाबाद से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। अगले महीने से लखनऊ की फ्लाइट भी चलने लगेगी। हमने व एयरलाइन कंपनी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुरादाबाद एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान जानकारी दी गई थी कि मुरादाबाद से पहली उड़ान लखनऊ के लिए प्रारंभ होगी लेकिन फ्यूल स्टेशन का निर्माण न होने के कारण इसमें देरी हो रही है। ऐसे में डीजीसीए, एएआई, एयरलाइन कंपनी व जिला प्रशासन की सहमति से पहले देहरादून की फ्लाइट शुरू होने जा रही है। मुरादाबाद से लखनऊ तक का हवाई सफर करने के लिए अभी यात्रियों को एक माह का इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि लखनऊ के लिए मुरादाबाद से अगस्त के मध्य में विमान उड़ान भरेगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

Hezbollah-Israel conflict: हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 320 ड्रोन, तो इजराइली वायुसेना ने 100 फाइटर जेट से लेबनान में किया हमला

Israel-Lebanon war: इजराइली सेना ने 25 अगस्त, 2024 की सुबह एक बयान में बताया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *